सावन माह के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त कर रहे हैं पूजा-अर्चना

सावन माह के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त कर रहे हैं पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश: सावन माह का दूसरा सोमवार आज है. देशभर के शिव मंदिरों में पूजन चल रहा है. महादेव का अलौकिक शृंगार हुआ. शिवालयों-देवालयों में भोले के भक्तों की कतार लग गई. हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज गए. उत्तर प्रदेश में सावन के दूसरे सोमवार को भक्त भोले बाबा की विशेष पूजा कर रहे हैं. 

पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए श्रद्धालुओं की काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गईं . श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई.    

वहीं सावन माह के दूसरे सोमवार को पूजा-अर्चना करने के लिए गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर रहे हैं. क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे है.