हरिद्वार: दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, सावन के पहले सोमवार को हरिद्वार में भक्तों का उमड़ा हुजूम 

हरिद्वार: दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, सावन के पहले सोमवार को हरिद्वार में भक्तों का उमड़ा हुजूम 

हरिद्वार (उत्तराखंड): पवित्र सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. हरिद्वार जिसे भगवान शिव की ससुराल कहा जाता है. सावन माह के पावन पर्व पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा. मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव दक्षेश्वर महादेव के रूप में  यहीं निवास करते हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि सावन में गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक विशेष फलदायी होता है, क्योंकि माँ गंगा शिव की जटाओं से प्रकट हुई थीं. सुबह से ही भक्त गंगा जल, दूध, शहद और भाँग से जलाभिषेक कर रहे हैं. 

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए विशेष मार्ग बनाए गए हैं और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए रूट डायवर्जन और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. आज सावन माह का पहला सोमवार है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की तैयारियां की. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई. उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश और कांवड़ मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी की मदद और यातायात नियंत्रण के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. आपको बता दें कि सावन का पहला सोमवार होने की वजह से लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे. प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए.शिव मंदिरों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिरों के प्रवेश द्वारों पर बैरियर लगाकर भीड़ नियंत्रण किया जा रहा है. मंदिरों के अंदर भोजन और जल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सभी श्रद्धालु से आग्रह किया गया है कि वे नियम-कायदों का पालन करें और ऐतिहासिक अनुष्ठान को शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्ण तरीके से मनाएं.