देवशयनी एकादशी कल, सावों पर लग जाएगी रोक, 118 दिन बाद इस दिन से शुरू हो सकेंगे मांगलिक कार्य

देवशयनी एकादशी कल, सावों पर लग जाएगी रोक, 118 दिन बाद इस दिन से शुरू हो सकेंगे मांगलिक कार्य

जयपुरः देवशयनी एकादशी कल मनाई जाएगी. इसी के साथ सावों पर रोक लग जाएगी. विवाह, गृह प्रवेश सहित शुभ कार्य वर्जित हो जाएंगे. इस दिन भगवान श्री विष्णु सृष्टि के संचार का कार्यभार भगवान शिव को सौंप कर चार माह के लिए क्षीरसागर में योगनिद्रा के लिए चले जाते है. 

जिसके बाद लंबा इंतजार लोगों को करना होगा. और 118 दिन बाद 2 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. उसी दिन से मांगलिक कार्य शुरू हो सकेंगे. साल के दो माह नवंबर और दिसंबर में 12 सावे रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को भड़ल्या नवमी के अबूझ सावे पर 4500 विवाह हुए.