DGP राजीव शर्मा बोले- थाने में कोई भी फरियादी पहुंचे उसे सम्मान मिले

DGP राजीव शर्मा बोले- थाने में कोई भी फरियादी पहुंचे उसे सम्मान मिले

जयपुर :  IPS राजीव शर्मा राजस्थान पुलिस बेड़े के नये मुखिया बन गए हैं. उन्होंने राजस्थान पुलिस मुख्यालय में DGP पद का कार्यभार संभाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस हमेशा नवाचार करने अग्रणी रही है. हम प्रयास करेंगे देश में राजस्थान पुलिस को अग्रणी बनाए. हम निष्पक्ष तरीके से काम करेंगे. थाने में कोई भी फरियादी पहुंचे,उसे सम्मान मिले, यह हमारा प्रयास होगा.

बता दें कि इससे पहले राजीव शर्मा नई दिल्ली में BPRD के डायरेक्टर जनरल पद पर तैनात थे. राजीव शर्मा मूलतः यूपी के मथुरा निवासी हैं. वह एमए-एमफिल पास हैं. उनकी पहली पोस्टिंग साल 1992 में DSP के तौर पर जोधपुर सिटी में हुई थी. साल 2006 में एसपी से डीआईजी बने, PHQ में क्राइम ब्रांच में भी सेवाएं दी. 

2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2006 में पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं. वरिष्ठ IPS राजीव शर्मा को पुलिस सेवा का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. राजीव शर्मा प्रदेश में ACB, SDRF के डीजी और RPA के डायरेक्टर रह चुके हैं. राजीव शर्मा जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर, जयपुर नॉर्थ के एसपी रह चुके है. इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक, CBI जयपुर, CBI दिल्ली में भी एसपी रह चुके हैं.