क्या भतीजे अभिषेक की महत्वाकांक्षा के आगे झुकी दीदी ? पार्टी के संसदीय दल में चल रहे आपसी विवादों को खत्म करने का प्रयास

क्या भतीजे अभिषेक की महत्वाकांक्षा के आगे झुकी दीदी ? पार्टी के संसदीय दल में चल रहे आपसी विवादों को खत्म करने का प्रयास

नई दिल्लीः क्या भतीजे अभिषेक की महत्वाकांक्षा के आगे दीदी झुक गई है. ममता बनर्जी ने अभिषेक को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया. पार्टी के संसदीय दल में चल रहे आपसी विवादों को खत्म करने का प्रयास है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी व कुणाल घोष का अभिषेक को पूर्ण सपोर्ट है.     

दोनों वरिष्ठ नेता चाहते अब पार्टी का नेतृत्व अभिषेक को "हैंडओवर" कर दिया जाए. हालांकि ममता ने पार्टी में खेमेबाजी को समाप्त करने के लिए कुछ बदलाव किए है. दीदी ने कल्याण बनर्जी को लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप पद से हटाया और पार्टी में संतुलन बनाए रखने के लिए ममता बनर्जी हर संभव प्रयास कर रहीं है.