डीडवाना: डीडवाना जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद होने वाले मूंग की खरीद लक्ष्य पूरा होने पर रिवाइज होने तक मूंग खरीद पर रोक लगाई गई है. जिले में अब लक्ष्य रिवाइज होने के बाद ही पुनः मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो सकेगी. तब तक खरीद प्रक्रिया बंद रहेगी.
डीडवाना जिले के चार केंद्रों पर 181206.98 क्विंटल खरीद पूरी हो चुकी है. डीडवाना-कुचामन जिले के लिए 10792 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 9272 किसानों को तुलाई की तारीख दी जा चुकी है. लेकिन 7584 किसानों ने ही खरीद का लक्ष्य पूरा कर दिया.
अब 1688 किसानों को नई तारीख के लिए इंतजार करना पड़ेगा. जबकि 1520 किसानों को खरीद प्रक्रिया के लिए रिवाइज अनुमति मिलने पर ही तारीख दी जा चुकी है. यानी अब तक 3208 किसानों से जिले के चारों केंद्रों पर खरीद होना बाकी है.
जिले में डीडवाना, गच्छीपुरा, लाडनूं, कुचामन व परबतसर में खरीद केंद्र बनाए गए है. वहीं जिले में परबतसर, कुचामन के अलावा मूंगफली की खरीद अब तक शुरू नहीं हुई है. जबकि इसके लिए 5252 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
#Didwana: जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद प्रक्रिया पर लगाई रोक
— First India News (@1stIndiaNews) December 18, 2024
जिले में खरीद लक्ष्य पूरा होने के कारण रिवाइज होने तक लगी रोक, 15 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई थी डीडवाना में मूंग खरीद...#RajasthanWithFirstIndia @DMDeedwanaKucha pic.twitter.com/RPGTV4Nvsk