राजस्थान में मौसम का अलग-अलग मिजाज, आसमान से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बरसी राहत तो उत्तरी भाग में हीट वेव जारी

जयपुर: राजस्थान में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. आसमान से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बरसी राहत तो वहीं उत्तरी भाग में हीट वेव अभी भी जारी है. 

पिछले 24 घंटों में पूर्वी हिस्सों में हुई मेघगर्जन के साथ बारिश हुई है. जबकि उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. 

वहीं सर्वाधिक वर्षा 27.0 mmभैंसरोड़गढ़, चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 4 संभागों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें कोटा, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग है. यहां  मेघगर्जन, आंधी-बारिश होने की जताई संभावना है.

आंधी बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज होने की संभावना है. वहीं राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है.  साथ ही कहीं-कहीं हीटवेव चलने की भी संभावना है.