जयपुर : डिग्गी कल्याणजी की लक्खी पदयात्रा का आज फागी में शुरू हो गई है. 59वीं लक्खी पदयात्रा सुरक्षा की दृष्टि से फागी प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. बांडी नदी, मासी नदी ओवरफ्लो चल रही है, साथ ही फागी के सभी तालाब, बांध पर चादर चल रही है.
नदी, तालाब, बांधों के चारों तरफ उपखंड प्रशासन, पुलिस के द्वारा कड़ा बंदोबस्त किया गया है. प्रशासन ने बांडी नदी और मासी नदी चादर की ताराबंदी कर बैरिकेडिंग कर दी है.
आज राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे. पदयात्रियों के लिए क्षेत्र में सामाजिक संगठन, भामाशाहों ने अलग-अलग स्थानों पर भंडारे लगा रखे हैं.
फागी SDM राकेश कुमार ने फागी क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर हेल्प डेस्क बनाए है. जहां पर स्थानीय पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस प्रशासन मौजूद रहेगा. फागी SDM राकेश कुमार और थानाधिकारी मनोज कुमार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
#jaipurrain : डिग्गी कल्याणजी की लक्खी पदयात्रा का आज फागी में
— First India News (@1stIndiaNews) August 12, 2024
59वीं लक्खी पदयात्रा सुरक्षा की दृष्टि से फागी प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त, बांडी नदी, मासी नदी चल रही ओवरफ्लो...#RajasthanWithFirstIndia #DiggiKalyanMela @DcDmJaipur pic.twitter.com/viUiWb2r4a