जयपुर: जयपुर में दिलजीत दोसांझ की म्यूजिकल कॉन्सर्ट हो रहा है. इस कॉन्सर्ट में दिलजीत के चाहने वालों का हुजूम उमड़ा है. सीतापुरा के JECC में म्यूजिकल कॉन्सर्ट हो रहा है. जयपुराइट्स में कॉन्सर्ट को लेकर गजब का एक्ससाइटमेंट है. पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.
फैंस 'मैं हूं पंजाब' की टीशर्ट और पोस्टर लिए कार्यक्रम में पहुंचे हैं. पंजाबी सिंगर दिलजीत 'दिल-लुमिनाटी' का इंडिया टूर कर रहे हैं. दिलजीत दिल्ली के बाद इस कॉन्सर्ट को जयपुर लेकर पहुंचे हैं. दिलजीत ने आज दिन में जयपुर में एक बॉलीवुड फिल्म का गाना भी रिकॉर्ड किया. दिलजीत की परफॉर्मेंस देखने के लिए राजस्थान से बाहर के भी लोग भी पहुंचे हैं. दिलजीत को सुनने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से भी लोग पहुंचे हैं.
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने संभाला रखा है मोर्चा:
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दिलजीत दोसांझ की म्यूजिकल कॉन्सर्ट का मोर्चा संभाला रखा है. डीसीपी साउथ दिगंत आनंद सहित पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षा मोर्चा संभाल रहे हैं. साथ ही अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस जवान मुस्तैद हैं.
JECC कैंपस में 15 से 16 हजार दर्शकों की क्षमता:
जेईसीसी की टीम के अनुसार यहां पर 15 से 16 हजार दर्शकों की क्षमता है. कैंपस में 3 हजार कार की पार्किंग की व्यवस्था है. JECC के पास कुछ खाली ग्राउंड को भी आयोजकों ने रेंट पर लिया है. शो में दर्शकों की एंट्री के लिए 6 गेट बनाए गए है. सिक्योरिटी के लिए 250 से ज्यादा बाउंसर्स को तैनात किया गया है.