भारत में प्रदर्शित नहीं होगी दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3, फिल्म की हीरोइन हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर 

भारत में प्रदर्शित नहीं होगी दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3, फिल्म की हीरोइन हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर 

मुंबई: अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ की मूवी 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज की दिया गया.यह मूवी 27 जून को रिलीज होगी. इस मूवी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही है. लेकिन यह मूवी भारत में रिलीज नहीं की जाएगी.  दिलजीत दोसांझ की फिल्म "सरदार जी 3" भारत में प्रदर्शित नहीं होगी. फिल्म की हीरोइन पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर हैं. 

फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री होने से भारत में प्रदर्शन नहीं होगा. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों पर पाबंदी लगाई गई थी.  इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. मूवी में दिलजीत नीरू बाजवा के साथ तो रोमांस करेंगे ही, लेकिन साथ में वो हानिया संग भी नजर आएगी.

रविवार रात अभिनेता दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में काफी तनाव बढ़ गया था और सभी पाक कलाकारों को भारत में बैन कर दिया था. इसलिए 'सरदार 3' में हानिया के दिखने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. लेकिन विवाद बढ़ने से पहले मेकर्स ने साफ किया है कि इस मूवी को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा.