नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकियों ने धमकी दी है. 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में कॉन्सर्ट को बंद करवाने की धमकी दी गई है. अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने उन्हें धमकाया है.
SFJ ने कहा कि 1984 सिख नरसंहार के पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है. SFJ पर बच्चन पर 1984 के दंगों के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चन ने खून के बदले खून' के साथ हिंदुस्तानी भीड़ को उकसाया था. बता दें कि UAPA के तहत सिख फॉर जस्टिस बैन पर लगा हुआ है.