जयपुर: भाजपाई क्षेत्रों में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की वाकपटुता की चर्चा का विषय बनी हुई है ! भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र की शादी समारोह के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. जब विवाह समारोह में राजेंद्र राठौड़ ने हाथ जोड़कर मैडम का अभिवादन किया. इस दौरान पास में भाजपा के कई नेता मौजूद थे.
राठौड़ ने पास में खड़े कार्यकर्ताओं से इस फोटो को कैप्चर करने के लिए कहा और साथ ही अशोक परनामी से इस फोटो को वायरल करने के लिए कहा. ऐसे में सियासी गलियारों में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर राजेंद्र राठौड़ के इस अभिवादन के क्या मायने हैं? ...क्योंकि राठौड़ को राजनीति का धुरंधर खिलाड़ी माना जाता है.
विवाह समारोह में राजनीति से लेकर अन्य क्षेत्रों की वीवीआईपी शख्सियतों ने शिरकत की:
आपको बता दें कि जेपी नड्डा दूसरी बार राजस्थान के समधी बन गए हैं. उनके छोटे पुत्र हरीश नड्डा बुधवार को जयपुर में विवाह बंधन में बंध गए. हरीश का विवाह व्यवसायी रमाकांत शर्मा की पुत्री रिद्धि से हुआ है. एक पांच सितारा होटल में संपन्न हुए विवाह समारोह में राजनीति से लेकर अन्य क्षेत्रों की वीवीआईपी शख्सियतों ने शिरकत की. इनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.