मुंबई : टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) एक समय टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक थे और इनके ब्रेकअप हो जाने की खबर को पचा नहीं पा रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं किया लेकिन अब टाइगर की मां को इस बारे में बात करते हुए देखा गया.
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आयशा श्रॉफ ने बताया कि टाइगर श्रॉफ दिशा में कभी भी एक दूसरे को डेट नहीं किया बहुत अच्छे दोस्त हैं. टाइगर की मां ने भले ही दोनों की डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर यह दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे और सिर्फ अच्छे दोस्त हैं तो इनके ब्रेकअप की खबरों के बाद कभी इन्हें साथ में क्यों नहीं देखा गया.
दिशा को टाइगर श्रॉफ की बहन के साथ अधिकतर देखा चाहता है और यह दोनों पार्टियां करती नजर आती है, उन दोनों के बीच बॉन्डिंग काफी शानदार हैं. टाइगर और दिशा से वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार का साथ देखा जाने वाला है. वहीं दिशा योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी.