बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहेगा गृह विभाग, जानिए किसे कौनसा विभाग मिला?

पटना: बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग  रहेगा. सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी नीतीश के पास रहेगा. डिप्टी CM सम्राट चौधरी को वित्त, स्वास्थ्य, विधि विभाग रहेगा. डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा को कृषि, श्रम संसाधन, PWD विभाग मिला है.

साथ ही गन्ना उद्योग, लघु जल संसाधन विभाग भी विजय सिन्हा को मिला है. विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन, परिवहन विभाग मिला है. शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी विजय चौधरी के पास है. बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मिला है. 

डॉ. प्रेम कुमार को सहकारिता, पर्यटन, आपदा प्रबंधन मिला है. श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, समाज कल्याण विभाग मिला है. संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मिला है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण भी संतोष के पास है. सुमित कुमार सिंह को विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है.