Diwali 2024: दुल्हन की तरह सजा माउंट आबू, इस बार नए अंदाज में नजर आ रहा राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू

Diwali 2024: दुल्हन की तरह सजा माउंट आबू, इस बार नए अंदाज में नजर आ रहा राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू

माउंट आबू: पूरे प्रदेशभर में दीवाली पर्व का उत्साह नजर आ रहा है. पूरे प्रदेश के जिलों में दीवाली पर्व पर खास सजावट की गई है. कई जगहों पर शानदार रोशनी से सजे शहर नजर आ रहे हैं. अब बात राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन की, तो दीवाली पर्व पर माउंट आबू हिल स्टेशन को कुछ इस अंदाज में सजाया गया, ये हिल स्टेशन दुल्हन की तरह सजा नजर आ रहा है. 

आपको बता  दें कि पूरे प्रदेशभर में दीपावली पर्व का हर्षो उल्लास है और इस पर्व को मनाने के लिए हर इंसान उत्साहित रहता है. ऐसे में प्रत्येक घर में रंग रोगन के साथ रंग बिरंगी रोशनी की जाती है, ताकि घर की सुंदरता को और इस पर्व के अवसर पर माउंट आबू भी दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखाई दे रहा है. 

माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे के प्रयास धरातल पर नजर आ रहे हैं और आज शहर के टोल नाके से लगाकर प्रत्येक चौराहे कहे या फिर नक्की झील जो पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र है. वह भी आज रंग-बिरंगे रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि आने वाले दिनों में माउंट आबू में लाखों की संख्या में गुजराती सैलानी आएंगे और उन्हें इस बार कुछ नया नजर आए इसके प्रयास प्रशासन की ओर से किए गए हैं.