दीया कुमारी ने हरमाड़ा की कच्ची बस्ती में मनाई दीपावली, स्थानीय महिला कारीगर से खरीदे दीये UPI से किया पेमेंट

जयपुर : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के हरमाडा में भूरा टीबा कच्ची बस्ती में स्थानीय निवासियों के साथ दीपावली मनाई. उन्होंने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर आरती की और लोगों के साथ त्योहार की खुशियां साझा की. 

उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों के साथ दीपक जलाएं और उन्हें गिफ्ट वितरित किए. उन्होंने बच्चों के साथ पटाखे और फुलझड़ियां चलायी. अपने बीच में उपमुख्यमंत्री दीया को पाकर  बस्ती के बच्चे, महिलाएं और स्थानीय निवासी ख़ुशी से झूम उठे. 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने बस्ती के घरों में जाकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनकी खुशियों में शामिल हुई. महिला कारीगर से मिट्टी के दिये ख़रीदें यूपीआई से पेमेंट किया. 

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बस्ती के किनारे सड़क पर बैठकर दिये बेचने वाली महिला कारीगर से मिटटी के दिए ख़रीदें और यूपीआई से पेमेंट किया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कारीगरों का सामान खरीदे.