करो योग, रहो निरोग..! 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, RUHS में योगाभ्यास कर रहे प्रतिभागियों का चिकित्सा मंत्री खींवसर ने बढ़ाया उत्साह

जयपुरः आज पूरी दुनिया में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जगह जगह योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में राज.स्वास्थ्य विज्ञान विवि परिसर में योगाभ्यास किया गया. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने योगाभ्यास कर रहे प्रतिभागियों का उत्साह भी बढ़ाया. इस दौरान RUHS के कार्यवाहक कुलपति डॉ.धनंजय अग्रवाल,RUHS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनोद जोशी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय कुमार,RUHS अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह, जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक डॉ.महेश मंगल,SMS के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ.गिरधर गोयल समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक और अन्य फैकल्टी मैंबर योगाभ्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे. 

SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. योग कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक कालीचरण सराफ, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत कई नेताओं ने योगाभ्यास किया.  

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने फैसला लिया था. 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फ़ैसला किया था. 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर घोषित किया था. खास बात इस दिन की ये है कि 21 जून साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है. इसके बाद से ही हर साल 21 जून को देश और दुनिया में लोग योग दिवस मनाते है. 

स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए योग जरूरी है. जो कि मानसिक-आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है. योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है. तो आइए 'स्वस्थ भारत,सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित योग करने, अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें. 

बता दें कि योग शब्द संस्कृत से आया है जिसका अर्थ होता है कि जुड़ना या एकजुट होना. ये शरीर और चेतना के एकीकरण का प्रतीक है. आज योग भारत के साथ-साथ दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुका है. और अपने स्वस्थ जीवन में इसका महत्व भी समझने लगे है.