जयपुरः राजधानी जयपुर में डॉक्टरों ने एक बार फिर से नया कीर्तिमान रच दिया है. एक ही व्यक्ति के एक साथ दो लीवर प्रत्यारोपित किए गए. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया. इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम ने एक नई जान देने का काम करा है. देश में 125 किलो वजनी रोगी में पहली बार ड्यूल लोब लीवर प्रत्यारोपण हुआ.
करीब 16 घंटे चले ऑपरेशन में 30 से अधिक ट्रांसप्लांट विशेषज्ञों की टीम ने कीर्तिमान बनाया. महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ.ML स्वर्णकार, चेयरमैन डॉ.विकास चंद्र स्वर्णकार, लीवर प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.नेमिष एन मेहता ने जानकारी दी.
बता दें कि 50 वर्षीय मरीज इंद्रपाल लिवर फैलियर की समस्या से जूझ रहा था. मोटापे की वजह से पत्नी की तरफ से डोनेट 520 ग्राम का लीवर पर्याप्त नहीं था. ऐसे में मरीज की भाभी को तैयार करके 220 ग्राम का लीवर डोनेट कराया गया. चिकित्सकों की टीम में पत्नी के लीवर को दाएं तथा भाभी से मिले लीवर को बाई तरफ प्रत्यारोपित किया. 20 दिन तक गहन चिकित्सा इकाई में रखने के बाद मरीज अब अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है.