नई दिल्ली : गाजा में शांति पर पहली मुहर लगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक घोषणा की है. उन्होंने कहा इजरायल और हमास ने उनके शांति प्रस्ताव के पहले चरण पर सहमति जताई है.
मुस्लिम देशों, इजरायल, आसपास के सभी देशों और अमेरिका के लिए महान दिन है. इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा. इजरायल की सेना भी पीछे हटेगी. यह एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है.
ट्रंप ने कतर, मिस्र और तुर्की जैसे मध्यस्थ देशों का आभार जताया है. समझौते का मकसद जंग रोकना और बंधकों, कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करना. इस समझौते में गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए क्रॉसिंग खोलना, गाजा वापसी मानचित्र में बदलाव और 20 इजरायली बंदियों को रिहा करना शामिल है.