नई दिल्ली: अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने को है. डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेट है. तो वहीं ट्रंप ने उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उप राष्ट्रपति पद के लिए ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को चुना है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया वेंस के नाम का ऐलान किया है. इस दौरान किसी भी डेलिगेट ने वेंस का विरोध नहीं किया है.
आपको बता दें कि 39 वर्षीय जेडी वेंस एक समय ट्रंप के कट्टर आलोचक थे. हालांकि 2021 से जेडी वेंस ट्रंप के करीब होते गए. भारतवंशी उषा चिलुकुरी से जेडी वेंस की शादी हुई है. गौरतलब है कि 5 नवंबर 2024 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 16, 2024
उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना ट्रंप ने, ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस होंगे उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार...#USPresident #USElection2024 #America #DonaldTrump pic.twitter.com/DCGxEzq7Qm