अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

नई​ दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. मिलकर वैश्विक शांति पर काम करेंगे. भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे. मिलकर स्थिरता, समृद्धि को बढ़ावा देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मिला बहुमत:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को बहुमत मिला है. फ्लोरिडा में ट्रंप हैडक्वॉर्टर में डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी, ऐसी कोई जीत नहीं.  मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं.यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा. हमें स्विंग स्टेट्स का साथ मिला. किसी को भी इस तरह की जीत की उम्मीद नहीं थी. हम अमेरिका की सभी समस्याएं दूर करेंगे. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी मौजूद रहे.

एलन मस्क ने लिखा भविष्य शानदार होने वाला है:
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ती बढ़त को लेकर एलन मस्क ने X पर पोस्ट की.  एलन मस्क ने लिखा है कि भविष्य शानदार होने वाला है. अमेरिका के लोगों ने आज रात डोनाल्ड ट्रंप को बदलाव के लिए स्पष्ट जनादेश दिया. अमेरिका बिल्डरों का देश है, जल्द ही, आप निर्माण करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को बहुमत:
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को बहुमत मिला है. ट्रंप को अब तक 277 इलेक्टोरल वोट मिले. FOX NEWS के मुताबिक अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने. कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप को 17 राज्यों में जीत दर्ज की.  व्योमिंग, पश्चिमी वर्जीनिया, टेक्सास, टेनेसी, साउथ डकोटा, साउथ केरोलाइना, ओक्लाहोमा, ओहायो,  नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, मिसिसिप्पी, लुइसियाना, केंटकी, इंडियाना, फ्लोरिडा, आरकैंसस, एलाबामा शामिल है. 

ट्रंप का गढ़ माने जाने वाले डेलावेयर में कमला हैरिस ने की जीत दर्ज:
वहीं ट्रंप का गढ़ माने जाने वाले डेलावेयर में कमला हैरिस ने जीत दर्ज की. न्यूयॉर्क और कोलाराडो में कमला हैरिस ने जीत दर्ज की. मैरीलैंड, इलिनॉय में भी जीत दर्ज की. डोनाल्ड ट्रंप को 195 और कमला हैरिस को 113 इलेक्टोरल वोट मिले. डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल 7 फीसदी वोटों से आगे चल रहे है. डोनाल्ड ट्रंप को टेक्सास, ओहियो, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग और कंसास में जीत मिली. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 में कमला हैरिस ने 9 राज्यों में जीत दर्ज की.कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनॉय, मैसाच्युसेट्स, मैरीलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड और वरमोंट शामिल है.