गाजा पट्टी में बंधक बनाए लोगों की रिहाई को लेकर हमास को डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, कहा- बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में तबाही ला दूंगा

गाजा पट्टी में बंधक बनाए लोगों की रिहाई को लेकर हमास को डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, कहा- बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में तबाही ला दूंगा

नई दिल्ली: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए  गाजा पट्टी में बंधक बनाए लोगों की रिहाई को लेकर हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मेरे शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में तबाही ला दूंगा.

मानवता के खिलाफ अपराध करने वालों को इतिहास की सबसे बड़ी सजा हम देंगे. बता दें कि हमास ने  7 अक्टूबर 2023 को हमले के दौरान 250 लोगों को बंधक बनाया था. लगभग 101 विदेशी और इजरायली नागरिक हमास के कब्जे में हैं. हालांकि हमास का दावा है कि इनमें से 33 बंधकों की मौत हो चुकी है.