नई दिल्लीः पाकिस्तान टीम इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर टीम मैनेजमेंट सुर्खियों का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर टीम कोच गैरी कर्स्टन ने भी आलोचना की थी. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है. और इसके बाद अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गैरी को कहा है कि अपना वक्त बर्बाद मत करिए. टीम इंडिया को कोच करने के लिए वापस आ जाइए
अपना समय बर्बाद मत करो- हरभजन
हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वहां अपना समय बर्बाद मत करो गैरी. टीम इंडिया को कोच करने के लिए वापस आ जाइए. गैरी कर्स्टन दुर्लभ में से एक. एक महान कोच, मार्गदर्शक, ईमानदार और हमारी 2011 टीम में सभी के लिए बहुत प्रिय मित्र. हमारे विजेता कोच 2011 वर्ल्डकप का. विशेष आदमी गैरी.
पाकिस्तान टीम में एकता नहीं- गैरी
गैरी कर्स्टन ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है. वह इसे टीम कहते है लेकिन यह टीम नहीं है. वह एक दूसरे को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. हर कोई अलग-अलग लेफ्ट और राइट हो गया है. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है लेकिन कभी ऐसी परिस्थिति नहीं देखी. जो पाकिसतान टीम में बनी हुई है.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकसतान टीम ने गैरी की कोचिंग में नेतृत्व किया लेकिन यहां टीम कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई और लीग स्टेज में हुए मैचों के आधार पर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसमें एक बड़ा मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ भी पाकिस्तान को हारना पड़ा था.