जयपुरः नई आबकारी नीति जारी हुई है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नई नीति जारी की गई है. इसके तहत मदिरा दुकानों का फिर से नवीनीकर किया जाएगा. वित्त विभाग ने नई आबकारी नीति को जारी किया है.
नई आबकारी नीति के तहत मौजूदा ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा. मौजूदा संचालित दुकानों की लोकेशन स्वीकृति स्वत: हो सकेगी. जो दुकाने अभी चल रही है नई भी उस में खुल सकेगी.
वहीं समय पर दुकानों का बंदोबस्त होने से राजस्व बढ़ने का हवाला दिया गया है. नीति में राजस्व बढ़ाने का हवाला दिया गया है. जिसका सीधा फायदा आबकारी विभाग को पहुंचने वाला है.
#Jaipur: वित्त विभाग ने जारी की आबकारी नीति
— First India News (@1stIndiaNews) February 1, 2024
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी की गई नई नीति, मदिरा दुकानों का फिर से किया जाएगा नवीनीकरण, मौजूदा ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @RajCMO @shrivastavajai2 pic.twitter.com/lCKAClJGyH