गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - ऐसी क्या बात हो गई कि उपराष्ट्रपति को त्यागपत्र देना पड़ा

जयपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसी क्या परिस्थिति उत्पन्न हो गई कि उन्हें अपने कार्यकाल के बीच में जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देना पड़ गया, यह लोकतांत्रिक प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है तथा देश में तानाशाही तरीके से सरकार चल रही है. डोटासरा ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार संविधान को नहीं मानती है,  जब तक कोई इनके पैटर्न पर काम करे तब तक उसको रखती है और फिर फेंक देती है. 

डोटासरा ने तंज कसा कि राजस्थान भाजपा में काम करने वाले राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी वसुंधरा राजे थी, लेकिन उनमें से क्यों मुख्यमंत्री नहीं बना. वहीं मंत्री अविनाश गहलोत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे होते कौन है पंचायती चुनाव व निकाय चुनाव के बारे में बोलने वाले. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया के साथ डोटासरा ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.

1  धनखड़ का इस्तीफा
2  वसुंधरा में क्या कमी
3  मंत्री गहलोत चाक भात में मूसल
4 डेढ साल चर्चा को तैयार

डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में जो सड़कें बनी और जो विकास के कार्य पूर्ण हुए उनका भुगतान भाजपा की सरकार नहीं कर रही है. उन्होनंे कहा कि ऐसी परिस्थितियां दिख रही है दिसम्बर माह के पश्चात् सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन का परिणाम यह होगा कि सरकार कर्मचारियों को वेतन देने में भी असमर्थ हो जाएगी. उन्होनंे कहा कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में यह हालात है कि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ आमजनता की तकलीफें दूर करने के लिए सड़कों के गड्डे भर रहे है, प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.