जयपुर: ERCP को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में PKC-ERCP की DPR तैयार हो रही है. दोनों ही राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश ने केंद्र के सामने अपनी-अपनी DPR रखी है.
राजस्थान की तरफ से WRD के चीफ इंजीनियर रवि सोलंकी ने DPR पेश की. संयुक्त DPR को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है. DPR को लेकर राजस्थान के आलाधिकारी भी दिल्ली में ही मौजूद है. अभी 2 दिन और DPR पर मंथन हो सकता है.
जल शक्ति मंत्रालय की मौजूदगी में DPR तैयार हो रही है. दिल्ली में इसी महीने DPR फाइनल हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कोटा और टोंक के बांधों का दौरा किया था.
#Jaipur: ERCP को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 7, 2024
दिल्ली में तैयार हो रही PKC-ERCP की DPR, राजस्थान और मध्य प्रदेश में केंद्र के सामने रखी अपनी-अपनी DPR...#RajasthanWithFirstIndia #Delhi @RajGovOfficial @OnlineKanhaiya @Journovinod_ pic.twitter.com/mEJTkTT7Pa