पेपर लीक प्रकरण को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी, धरना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

पेपर लीक प्रकरण को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी, धरना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

जयपुर: पेपर लीक प्रकरण को लेकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का धरना आज भी जारी रहा. किरोड़ी लाल मीणा से सरकार की ओर से वार्ता करने के लिए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव पहुंचे. इस दौरान वरिष्ठ नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी धरना स्थल पर पहुँचे.

आईपीएस अधिकारी राजीव पचार और अजय पाल लांबा भी वार्ता में मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी धरना स्थल पर पहुंचे और राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किए. किरोड़ी लाल मीणा के साथ सरकार की आज फिर हुई वार्ता असफल हो गई. भाजपा के इन सभी नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए और प्रश्नचिन्ह खड़े किए कि एसओजी और राज्य सरकार की जांच एजेंसियों के भरोसे न्याय नहीं मिलेगा सीबीआई जांच ही की जानी चाहिए. दूसरी तरफ राजेंद्र यादव ने भरोसा दिलाया कि सरकार की जांच एजेंसियां बेहद मजबूत है आप के पास जो भी साक्ष है वह आप दे दीजिए उस आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी और निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी सरकार के स्तर पर कड़ा कानून भी बना हुआ है.

आखिरी दौर की वार्ता में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा मौजूद रहे तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी आ पहुंचे. अब संभावना है कि आज देर रात तक या फिर कल तक किरोड़ी लाल मीणा और सरकार में वार्तालाप के बाद कोई सकारात्मक हल निकल सकेगा. क्योंकि आज तक की वार्ता में गतिरोध काफी हद तक खत्म भी हो गया है. इस दौरान भाजपा नेता भूपेंद्र पिंटू सैनी हुई इस वार्ता में मौजूद रहे.