रामगढ़ बांध में ड्रोन को लेकर बोले डॉ.किरोड़ी, 10 से 15 हजार फुट ऊंचाई के लाएंगे ड्रोन, सिविल एविएशन की परमिशन लेकर ड्रोन से करवाएंगे बारिश

जयपुर: कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेसवार्ता की. कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए. लेकिन कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई करनी पड़ती है. ड्रोन से बारिश पर किरोड़ी लाल ने कहा कि 10 से 15 हजार फुट ऊंचाई के ड्रोन लाएंगे. सिविल एविएशन की परमिशन लेकर ड्रोन से बारिश करवाएंगे. 18 अगस्त को परमिशन के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलूंगा. नकली खाद बीज मामलों में SIT बनाने को कहा, जिससे कार्रवाई जल्द हो.

रामगढ़ बांध में ड्रोन को लेकर बोले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा: 
रामगढ़ बांध में ड्रोन को लेकर डॉ.किरोड़ी ने कहा कि सिविल एविएशन के अधिकारियों ने 18 अगस्त का समय दिया है. पर्सनली मिलकर ड्रोन के मामले में बात करेंगे. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अनुदानित यूरिया का गैर कृषि कार्यों में उपयोग हो रहा है. इसके 74 नमूने लिए गए, 11 स्थानों पर कार्रवाई की. 621 मीट्रिक टन जब्त कर 4 FIR दर्ज की गई. बड़े पैमाने पर यूरिया को उद्योगों में किसान के यूरिया को ले जा रहे. 11 कृषि अधिकारियों को मिलीभगत पर निलंबित किया गया. केंद्रीय मंत्री ने खाद के साथ टैगिंग को गलत माना है. हम इस पर कार्रवाई करने में लगे हुए हैं.

करीब 15 साल बाद कार्य निर्देशिका जारी:
कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीण कार्य निर्देशिका का विमोचन किया. ACS श्रेया गुहा भी इस दौरान मौजूद रही. करीब 15 साल बाद कार्य निर्देशिका जारी की गई है. डॉ. किरोड़ी ने कहा कि नरेगा के लिए पोर्टल शुरू किया. नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का पोर्टल लागू किया गया. पिछले वित्त वर्ष में 1200 करोड़ की बचत हुई. इस साल करीब 1400 करोड़ का लीकेज रुकेगा. 

डॉ.किरोड़ी का दावा-हमने सरकार के 2600 करोड़ रुपए बचा लिए:
कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 2 साल में 2600 करोड़ की वित्तीय अनियमितता रोकी गई. कांग्रेस के राज में हुई अनियमितताओं की जांच करवा रहे हैं. कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि करौली जिले के मंडरायल में बड़ा मामला पकड़ा गया. डॉ.किरोड़ी का दावा-'हमने सरकार के 2600 करोड़ रुपए बचा लिए. पूर्वी राजस्थान में करौली जिले में सबसे ज्यादा मामले पकड़े गए. पारदर्शिता के लिए चेक पोर्टल 2.0 शुरू किया है.