भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. सांची यूनिवर्सिटी ऑफ़ बुद्धिस्ट-इंडिक स्ट्डीज के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन 'नए युग के लिए पूर्वी मानवतावाद' विषय पर तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है.
इसका उद्देश्य धर्म-धम्म परंपराओं से धार्मिक, राजनीतिक और विचारशील नेताओं को उभरती नई विश्व व्यवस्था के लिए एक दार्शनिक ढांचे के निर्माण पर विचार करने के लिए एक साथ लाना है. इससे पहले, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां हवाईअड्डा पहुंचने पर मुर्मू का स्वागत किया.
एक अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में 45 वक्ता होंगे. मंत्रियों का सत्र, मुख्य सत्र और विभिन्न उप-विषयों पर बहस और चर्चा करने के लिए पांच पूर्ण सत्र होंगे. साथ ही 15 सत्र में भारत और विदेश के विशेषज्ञों द्वारा 115 पत्र प्रस्तुतियां होंगी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 15 देश भाग ले रहे हैं. सोर्स- भाषा