Jaipur News: आज सुबह से शुरू हुई पेयजल सप्लाई, दो दिन बाद जयपुर ने ली राहत की सांस

Jaipur News: आज सुबह से शुरू हुई पेयजल सप्लाई, दो दिन बाद जयपुर ने ली राहत की सांस

जयपुर: दो दिन बाद आज सुबह से राजधानी जयपुर में पेयजल सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. पेयजल सप्लाई पिछले दो दिनों से शटडाउन के कारण ठप थी. टोंक के टोरडी गांव के पास बीसलपुर लाइन में लीकेज था. लीकेज ठीक करते समय एक कोबरा भी पास आ गया था. इस कारण भी काफी देर तक लीकेज ठीक करने का काम रूका रहा. 

 

लेकिन इस बीच बीसलपुर प्रोजेक्ट के मेंटिनेंस को लेकर सवाल कायम है. करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद मेंटिनेंस क्यों नहीं किया जाता. जयपुरवासी शटडाउन के नाम पर कम तक परेशान होते रहेंगे. लेकिन सबसे बड़ा तो यह खड़ा हो रहा है कि क्या अब जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.