Odisha: झारसुगुड़ा में टक्कर से 3 ट्रकों में आग लगने से चालकों की जलकर मौत

Odisha: झारसुगुड़ा में टक्कर से 3 ट्रकों में आग लगने से चालकों की जलकर मौत

झारसुगुड़ा: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में बृहस्पतिवार तड़के तीन ट्रक की टक्कर होने पर उनमें आग लगने से उनके चालकों की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49 पर झारसुगुड़ा सदर पुलिस थाने के पास हुई. पुलिस ने कहा कि टक्कर के बाद तीनों ट्रक के चालक अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल सके, जिससे वे जिंदा जल गए. बाद में दमकल कर्मियों ने आग बुझाई. उन्होंने कहा कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए:
पलिस ने बताया कि एक अन्य सड़क दुर्घटना में बुधवार रात कटक के बिदानसी चौराहे के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोर्स-भाषा