जयपुर : रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश कराई जा रही है. लेकिन खेत में जमीन पर औंधे मुंह गिरा ड्रोन लोगों के लिए मजाक का विषय बन गया है. रामगढ़ बांध पर आज फिर ड्रोन उड़ाने की कोशिश नाकाम रही है.
कैचमेंट एरिया से 2-3 किलोमीटर दूर खेतों में ड्रोन गिरा. गोपालगढ़ गांव के खेतों में ड्रोन गिरा. खेत में ड्रोन देखकर लोगों की भीड़ जमा हुई. ड्रोन गिरने का कारण GPS सिग्नल प्रॉब्लम बताया जा रहा है. टीम लीडर शशांक शर्मा के नेतृत्व में बांध पर ड्रोन उड़ाए गए.