किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने फिर से 14 ट्रेनें की रद्द, कई ट्रेनें की आंशिक रद्द, देखें लिस्ट

किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने फिर से 14 ट्रेनें की रद्द, कई ट्रेनें की आंशिक रद्द, देखें लिस्ट

जयपुर: किसान आंदोलन के चलते किसानों ने रेल पटरियों पर कब्जा कर लिया है. जिसके चलते, NWR ने 8 ट्रेनों को आंशिक रद्द और 14 ट्रेनों को रद्द किया है. जोकी 14 से 16 मई तक रहेगी.

NWR द्वारा आंशिक रद्द की गई ट्रेनें:
14526, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन  बठिंडा-अंबाला के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
14525, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन अंबाला -बठिण्डा के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
14661, बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन  दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
14662, जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन जम्मूतवी-दिल्ली के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
14735, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन बठिंडा -अंबाला के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
14736, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन  अंबाला-बठिंडा के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन  ऋषिकेश-बठिंडा के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
14888, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन  बठिंडा-ऋषिकेश के मध्य रहेगी आंशिक रद्द

NWR द्वारा रद्द की गई ट्रेनें:
गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रहेगी रद्द
गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रहेगी रद्द
गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रहेगी रद्द
गाडी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रहेगी रद्द
गाडी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रहेगी रद्द
गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रहेगी रद्द
गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रहेगी रद्द 
गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रहेगी रद्द  
गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रहेगी रद्द
गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रहेगी
गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रहेगी रद्द
गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रहेगी रद्द
गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रहेगी रद्द
गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रहेगी रद्द