सवाई माधोपुर : राजस्थान में इन दिनों मानसून जमकर मेहरबान है. भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर शहर की सड़कें दरिया बन गई हैं. वहीं जिला अस्पताल में पानी भर गया है. जिले की चंबल, बनास, गलवा, मोरेल नदी उफान पर हैं. 18 में से 16 बांधों पर चादर चल रही है,
सूरवाल बांध से तेज ओवरफ्लो के चलते सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग बंद है. NH-552 पर कुशालीपुरा, बोदल, जैतपुर पुलिया पर पानी का तेज बहाव, मार्ग अवरूद्ध है. कलेक्टर डॉ खुशाल यादव, एसपी ममता गुप्ता अतिवृष्टि के हालातों का जायजा ले रहे हैं. एसडीएम अनिल चौधरी, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ मौजूद हैं.
राजबाग पुलिया पर 4 युवकों और बस के बह जाने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि सभी युवकों का सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया है. शहर की कई कॉलोनी, रणथंभौर रोड, खैरदा पुलिया जलमग्न हो गई हैं. भारी बारिश के चलते आगामी आदेशों तक रणथंभौर टाइगर सफारी भी बंद की गई है. जिले के निजी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किए गया है.
वहीं मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भारी से अती भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.