पंजाब में धान की खेती के चलते कम किया राजस्थान में पानी का शेयर, नरमा और कपास की बिजाई हो रही प्रभावित

पंजाब में धान की खेती के चलते कम किया राजस्थान में पानी का शेयर, नरमा और कपास की बिजाई हो रही प्रभावित

जयपुरः गंग नहर से राजस्थान के हिस्से का पानी कम मिलने का मामला सामने आया है. पंजाब में धान की खेती के चलते राजस्थान में पानी का शेयर कम किया गया है. ऐसे में राजस्थान में पानी लाने के लिए WRD चीफ इंजीनियर अमरजीत सिंह पंजाब पहुंचे है. 

जहां वो पंजाब के अधिकारियों से बातचीत कर राजस्थान के शेयर की आपूर्ति की कोशिश करेंगे. अभी गंग नहर से 2500 क्यूसेक की बजाय राजस्थान को मात्र 1100 क्यूसेक पानी मिल रहा है. 

यही कारण है कि गंगानगर में नरमा और कपास की बिजाई प्रभावित हो रही है. पिछले साल कम पानी और गुलाबी सुंडी रोग की वजह से फसलें खराब हो गई थी. तो वहीं इस बार पानी का शेयर राजस्थान का कम कर दिया गया है.