दूदू: दूदू में NH-48 पर ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत के बाद आग लग गई. भीषण हादसे में दो लोग जिंदा जल गए है. ट्रेलर के ब्रेक डाउन होने के बाद ट्रक की भिड़ंत हुई. अलसुबह 3.45 बजे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ.
ऐसे में हादसे की सूचना पर दमकलों की मदद से आग को बुझाया गया, वहीं अब जिंदा जले दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी है. DSP दीपक खंडेलवाल,CI मुकेश कुमार मौके पर मौजूद है. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है.