VIDEO: जयपुर के प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा पूर्ण प्रतिबंध, अब सुचारू रूप से होगा यातायात का संचालन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर शहर के यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा और ई-कार्ट के संचालन पर पूर्णतः रोक लगाने का आदेश जारी किया है. रोड सेफ़्टी बैठक में हुए फ़ैसले की पालना में यह आदेश डीसीपी ट्रैफिक ने जारी किए हैं.

शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह निर्णय बहुत  महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विशेषकर ऐसे मार्ग जहां भारी यातायात दबाव रहता है, वहां ई-रिक्शा जैसे धीमी गति के वाहनों की उपस्थिति से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. प्रशासन का मानना है कि इस निर्णय से प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक की आवाजाही बेहतर होगी.

ई-रिक्शा/ई-कार्ट संचालन पर इन मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, 
-अजमेर रोड – पुरानी चुंगी नाका से प्रस्तावित हीरापुरा बस टर्मिनल तक
-आगरा रोड – घाट की गुनी से 52 फीट हनुमानजी तक
-दिल्ली रोड – रामगढ़ मोड़ से आमेर घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग (दिल्ली रोड) तक
-मेट्रो स्टेशन मानसरोवर से 200 फीट बायपास अजमेर रोड तक

जयपुर शहर के ओवरब्रिज-जंक्शन क्षेत्रों-जिसमें अजमेर पुलिया, टोंक रोड पुलिया, गोपालपुरा पुलिया, दुर्गापुरा पुलिया तथा सांगानेर पुलिस थाना क्षेत्र में रिसालदार नगर तक के मार्ग शामिल हैं.

इन सभी मार्गों पर ई-रिक्शा और ई-कार्ट के संचालन पर पूर्णतः रोक लगाई गई है. इसका उद्देश्य इन व्यस्त मार्गों पर यातायात के दबाव को कम करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है.हालांकि इस निर्णय से कुछ ई-रिक्शा चालकों को रोजगार संबंधी चिंता हो सकती है, लेकिन यातायात प्रबंधन और आमजन की सुविधा के दृष्टिकोण से यह कदम प्रशंसनीय माना जा रहा है.यह आदेश शहर के ट्रैफिक संचालन को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास माना जा रहा है.