नई दिल्ली: थाइलैंड और म्यांमार में भूकंप के तेज झटके आए हैं. थाईलैंड के पीएम ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते कई उड़ानें रद्द की गई है. बैंकॉक में बिल्डिंग, दफ्तरों को खाली कराया गया है. साथ ही स्टॉक एक्सचेंज को भी बंद किया गया है.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिससे शहर में हड़कंप मच गयी. भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप दोपहर 12 बजे के आस-पास आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. बैंकॉक में भूकंप से बिल्डिंग गिर गई, बिल्डिंग गिरने के बाद 43 लोग लापता है.
जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था. हालांकि, फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. बैंकॉक में भूकंप के कारण एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिर गई. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के तेज झटके इस इमारत को सहन नहीं कर पाए और वह धराशायी हो गई.
थाइलैंड, म्यांमार में भूकंप पर पीएम मोदी ने जताई चिंता:
पीएम मोदी ने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.