म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से हाहाकार, भयानक भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत, 1600 लोग घायल, युद्धस्तर पर चल रहा राहत कार्य

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से हाहाकार, भयानक भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत, 1600 लोग घायल, युद्धस्तर पर चल रहा राहत कार्य

नई दिल्ली: म्यांमार और थाईलैंड में भयानक भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है और 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है.बैंकॉक में भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखा गया. जहां एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज हो गई. भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है, जो एक बहुत शक्तिशाली भूकंप था. भारी तबाही के बाद राहत और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं.

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से हाहाकार:
-भयानक भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत
-1600 लोग घायल, युद्धस्तर पर चल रहा राहत कार्य
-बैंकॉक में देखने को मिला भूकंप का सबसे ज्यादा असर
-एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते हो गई जमींदोज
-भूकंप का केंद्र था म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे
-रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई भूकंप की तीव्रता

म्यांमार की मदद के लिए आगे आया भारत:
म्यांमार की मदद के लिए भारत आगे आया. म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने मदद भेजी. भूकंप प्रभावित म्यांमार में भारत ने 15 टन राहत सामग्री भेजी. कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, फूड पैकेट और किचन सेट भेजे गए. एक सर्च और रेस्क्यू टीम के अलावा मेडिकल टीम भी भेजी गई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी.

आपको बता दें कि शुक्रवार को थाइलैंड और म्यांमार में भूकंप के तेज झटके आए थे. थाईलैंड के पीएम ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते कई उड़ानें रद्द की गई है. बैंकॉक में बिल्डिंग, दफ्तरों को खाली कराया गया है. साथ ही स्टॉक एक्सचेंज को भी बंद किया गया है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिससे शहर में हड़कंप मच गयी. भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप दोपहर 12 बजे के आस-पास आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. बैंकॉक में भूकंप से बिल्डिंग गिर गई, बिल्डिंग गिरने के बाद 43 लोग लापता है. 

जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था. हालांकि, फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. बैंकॉक में भूकंप के कारण एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिर गई. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के तेज झटके इस इमारत को सहन नहीं कर पाए और वह धराशायी हो गई.

थाइलैंड, म्यांमार में भूकंप पर पीएम मोदी ने जताई चिंता:
पीएम मोदी ने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.

Advertisement