नई दिल्ली : पटना में बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में SIR की प्रक्रिया हुई. 90 हजार 217 BLO ने शानदार काम किया. बिहार में वोटर लिस्ट सुधार का काम हुआ.
बिहार में SIR से पूरे देश को प्रेरणा मिली. चुनाव आयोग ने कहा कि वोट करें और अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाएं. बिहार में चुनाव छठ जैसा महापर्व है. 22 नवंबर से पहले चुनाव संपन्न होंगे. SIR पूरे देश में लागू होगा.
2 दिनों में सभी सियासी दलों के साथ बैठक हुई. बिहार में सभी एजेंसियों के साथ बैठक हुई. बूथ लेवल एजेंट्स की पहली बार ट्रेनिंग हुई. वोटर कार्ड अब 15 दिन के अंदर मिलेगा. एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.