जयपुर: जल जीवन मिशन घोटाले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है. ED ने संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया है. बड़ाया पर JJM घोटाले में बिचौलिए की भूमिका के आरोप है. ED अधिकारी बड़ाया से जयपुर कार्यालय में पूछताछ कर रहे है. JJM घोटाले में अब तक ED 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
#Jaipur: जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में ED की फिर बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 16, 2024
विश्वस्त सूत्रों ने दी अहम जानकारी, प्रवर्तन निदेशालय ने किया संजय बड़ाया को गिरफ्तार, जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए की भूमिका के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @kotharivimal19 pic.twitter.com/9DjYDamUmW
आपको बता दें कि जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में ED की फिर बड़ी कार्रवाई हई है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी. प्रवर्तन निदेशालय ने संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया है. जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए की भूमिका के आरोप हैं. थोड़ी देर पहले बड़ाया को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली.