जयपुर: जयपुर के योजना भवन में अलमारी से मिले करोड़ों रुपए की नकदी और एक किलो सोने के मामले में अब ED की एंट्री हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन को कोर्ट की मंजूरी मिली है.
ED ने 6.10.2023 को ED मामलों की विशेष अदालत में इस संबंध में याचिका दायर की थी. गुरुवार 22 मार्च को विशेष अदालत ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया. ED ने इस मामले में तत्कालीन संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव के अलावा कुछ अन्य को आरोपी बनाया है.
गौरतलब है कि पिछले साल 20 मई को शासन सचिवालय के पास स्थित योजना भवन के बेसमेंट में एकअलमारी में 2 करोड़ 31 लाख रुपए नकद और 1 किलो सोना मिला था. ACB ने इस संबंध में FIR नंबर 125/2023 दर्ज की अब इस मामले में ED धनशोधन निवारण अधिनियम-PMLA कानून में जांच की शुरुआत करेगा.
#Jaipur: योजना भवन में मिली नकदी और सोना मामले में ED की एंट्री
— First India News (@1stIndiaNews) March 22, 2024
प्रवर्तन निदेशालय की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन को मिली कोर्ट की मंजूरी, ED ने 6.10.2023 को ED मामलों की विशेष अदालत में दायर की इस संबंध में याचिका...#RajasthanWithFirstIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/3fFxaMaIXR