जयपुर: गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर ED की रेड खत्म हो गई है. दिल्ली से आई टीमों ने कोटपूतली और बहरोड़ में छापेमारी की. ED की टीमों ने मंत्री यादव के कोटपूतली आवास की तलाशी ली.
जयपुर के बनीपार्क में भी यादव के करीबी के ठिकानों पर छापेमारी की. इससे पहले इनकम टैक्स ने भी सालभर पहले रेड डाली थी. मंत्री यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड मारी.
#Jaipur: गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर ED की रेड खत्म
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2023
दिल्ली से आई टीमों ने कोटपूतली और बहरोड़ में की छापेमारी, ED की टीमों ने मंत्री यादव के कोटपूतली आवास की ली तलाशी, जयपुर के बनीपार्क में भी यादव...#RajasthanWithFirstIndia #ED @RajendraSYadav_ @dir_ed… pic.twitter.com/f9neqck5c3
राजेन्द्र यादव के एजुकेशन संबंधी कई बिजनेस हैं. IT की रेड वाले सभी ठिकानों पर ED की टीमों ने छापेमारी की. मंत्री राजेन्द्र यादव की कोटपूतली में प्लास्टिक के कट्टे बनाने की फैक्ट्री है.