VIDEO: एक्शन मोड में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, अब शिक्षा विभाग की ADPC उषा पंवार को किया APO

कोटा: कोटा से बड़ी खबर मिल रही है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक्शन मोड में है. अब शिक्षा विभाग की ADPC उषा पंवार को APO किया. लापरवाही और अनियमितता की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गई थी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया गया. APO करने के बाद शिक्षा निदेशालय,बीकानेर मुख्यालय किया गया.


  

Advertisement