शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- आदिवासी अंचल के इतिहास को उपेक्षित करने के संबंध में प्रकाशित खबरें भ्रामक

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- आदिवासी अंचल के इतिहास को उपेक्षित करने के संबंध में प्रकाशित खबरें भ्रामक

जयपुर : आदिवासी अंचल के इतिहास को उपेक्षित करने के संबंध में प्रकाशित खबरों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ये सभी खबरें भ्रामक हैं. कक्षा 5 की पर्यावरण अध्ययन की नई पुस्तक में मानगढ़ धाम एवं गुरु गोविंद का योगदान प्रकाशित होगा. कक्षा 7 की हमारा राजस्थान पुस्तक में वीर बाला कालीबाई की कहानी सम्मिलित है.

समाचार पत्रों में नवीन पाठ्यपुस्तकों में आदिवासी अंचल के इतिहास को उपेक्षित करने की भ्रामक जानकारी प्रकाशित की जा रही हैं. जबकि कक्षा 5 की पर्यावरण अध्ययन की नई पुस्तक ‘हमारा परिवेश’ के अध्याय 15  ‘हमारे प्रेरक’ में बलिदान की गाथा मानगढ़ धूणी (मानगढ़ पहाड़ी) में मानगढ़ धाम एवं गुरु गोविन्द के योगदान को प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया है.

इसी प्रकार वीर बाला कालीबाई की कहानी को कक्षा 7 की हमारा राजस्थान पुस्तक में आदिवासी वागड के गांधी भोगीलाल पंडया, नानाभाई खाट सेंगाभाई के साथ शामिल किया गया है. कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए ग्रेडेड स्टोरी कार्डस में भी कालीबाई की कहानी को शामिल किया है. आरएससीईआरटी द्वारा एनईपी 2020, एनसीएफ 2023 एवं एससीएफ 2023 के अनुरूप नए पाठ्यक्रमों के निर्माण में स्थानीयता को ध्यान में रखते हुए पुस्तकें तैयार की गई हैं. 

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य में कक्षा 1 से 5वीं तक की समस्त पुस्तकों में नई शिक्षा नीति एवं राज्य पाठ्यचर्या के माध्यम से पाठ्यक्रमों का निर्माण किया गया है. परिषद द्वारा संपूर्ण राज्य के विविध क्षेत्रों की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को पुस्तकों में शामिल किया गया है.