जयपुर: फर्स्ट इंडिया का एजुकेशन समिट 2025 सीजन-7 का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजन हो रहा है. फर्स्ट इंडिया के मैनेजिंग एडिटर और CEO पवन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आज ये कार्यक्रम इसी बात को सार्थकता देता है, जितने भी मंचासीन हैं ये शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास कर रहे है. किसी भी देश का विकास बिना शिक्षा संभव नहीं है. आज हम अर्थव्यवस्था में आगे आए,वो शिक्षा से ही संभव हुआ.इस समय केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता शिक्षा है. केंद्र सरकार की तरफ से नवाचारों की लाइन लगी हुई है.
महिला शक्ति को आगे लाना बहुत महत्वपूर्ण:
पवन अरोड़ा ने कहा कि महिला शक्ति को आगे लाना बहुत महत्वपूर्ण है. शिक्षा का क्षेत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम प्रगति तभी कर सकते हैं जब शिक्षा को फ्रंट पर रखें. कोचिंग एक्ट आएगा हो बेहतर साबित होगा. आज की जो समय की मांग है,वो है स्किल डवलपमेंट है, ताकि युवा खुद सक्षम हों.
जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में यह आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा पहुंचे. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कार्यक्रम में मौजूद है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कार्यक्रम में शिरकत की. प्रदेश की शिक्षा में वर्तमान हालातों को लेकर चर्चा हो रही है.