राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ, 30 डिग्री तक चढ़ने लगा दिन में पारा

जयपुर: कई दिन से लगातार धूप खिली रहने के कारण राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ है जहां दिन में पारा 30 डिग्री तक चढ़ने लगा है. हालांकि अनेक इलाकों में रात का तापमान अब भी पांच डिग्री तक लुढ़क रहा है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर एवं चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चित्तौड़गढ़ में यह 5.9 डिग्री रहा जबकि बाकी जगह यह आठ डिग्री या इससे अधिक रहा. जालोर में तापमान अधिकतम 30.9 डिग्री एवं डूंगरपुर में 29.7 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम का यही क्रम फिलहाल बने रहने की संभावना:
राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यही क्रम फिलहाल बने रहने की संभावना है.