जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में जल्द 272 नए गांव शामिल करने की तैयारी है. इसमें दो जिलों और तीन नगरपालिकाओं के इलाके हैं शामिल. जेडीए रीजन में किस दिशा में कौनसे गांवों को शामिल किए जाने का है प्रस्ताव.
जयपुर विकास प्राधिकरण के रीजन का मौजूदा मास्टर प्लान वर्ष 2025 तक लागू है. इसके चलते जेडीए की ओर से नया मास्टर प्लान बनाया जाएगा. नए मास्टर प्लान बनाने के मद्देनजर जेडीए के रीजन को 3 हजार वर्ग किलोमीटर से बढ़ाकर चार हजार वर्ग किलोमीटर किया जाएगा. एक हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ाने की इस कवायद में 272 नए गांव शामिल करने का जेडीए ने प्रस्ताव तैयार किया है. जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में होने वाली आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को फाइनल किया जाएगा. इससे पहले वर्ष 2005 में जेडीए रीजन के दायरे में बढ़ोतरी की गई थी. तब 247 गावों को शामिल किया गया था. जेडीए रीजन बढ़ाने की इस नई कवायद में अधिकतर गांव जयपुर ग्रामीण जिले के लिए जाएंगे. इसके अलावा दूदू जिले के भी बड़े हिस्से को शामिल किया जाना है. जयपुर रीजन में शामिल किए जाने से इन गांवों का नियोजित विकास हो सकेगा.
-जेडीए रीजन में जयपुर ग्रामीण जिले की 10 तहसीलों के 229 गांवों को शामिल करना प्रस्तावित है
-दूदू जिले की 3 तहसीलों के 40 गांव शामिल किया जाना प्रस्तावित है
-शाहपुरा नगरपालिका क्षेत्र का नगरीय क्षेत्र जेडीए रीजन में शामिल करना प्रस्तावित है
-इसी तरह चाकसू और जोबनेर नगरपालिका का नगरीय क्षेत्र भी जेडीए में शामिल करना प्रस्तावित है
-जेडीए रीजन में शामिल किए जाने से इन 272 गांवों का नियोजित विकास हो सकेगा
-भविष्य की आवश्यकता के अनुसार सार्वजनिक सुविधाएं और रोड नेटवर्क सुनिश्चित किया जा सकेगा
-जेडीए रीजन के नए मास्टर प्लान के दायरे में शामिल होने से इन नए गांवों का भी लैंड यूज प्लान निर्धारित होगा
-लैंड यूज प्लान निर्धारित होने से इन गांवों में नियोजित बसावट हो सकेगी
-मास्टर प्लान के तहत जोनल प्लान और सेक्टर प्लान निर्धारित होने से सड़कों के लिए भूमि आरक्षित की जा सकेगी.
जेडीए रीजन में सबसे अधिक गांव जयपुर ग्रामीण जिले के शामिल होंगे. जयपुर ग्रामीण जिले के 229 गांव शामिल किया जाना प्रस्तावित है. आपको बताते हैं कि इस जिले की शाहपुरा,चौमूं,जालसू और जोबनेर तहसील के कौनसे गांव जेडीए रीजन में शामिल किए जाने हैं.
-जेडीए रीजन में शाहपुरा नगरपालिका के नगरीय क्षेत्र के रामपुरा,सांववास,गौतम नगर,जाजेखुर्द उर्फ बिसनपुरा,
-शाहपुरा कस्बा,अमरपुरा,खोरी,बिदारा,राजपुरा गांव शामिल करना प्रस्तावित है
-इसी तरह जयपुर ग्रामीण जिले की शाहपुरा तहसील के मामटोरी खुर्द,नवलपुरा,शिवपुरी,प्रतापपुरा,मनोहरपुर,
-खोजावाला,लोचूकावास,घासीपुरा,बावड़ी की ढाणी,शेरपुरा,बाड़ीगरों की ढाणी,कल्याणपुरा व उदावाला गांव शामिल है
-जयपुर ग्रामीण जिले की चौमूं तहसील के चीथवाड़ी,सुल्तानपुरा,समरपुरा,सामोद,शिंभुपुरा,झीडा,फतेहपुरा,
-कानपुरा,कुशलपुरा,विजयसिंहपुरा,म्हारकलां,डेहरा,उदयपुरिया,बलेखण,लोहारवाड़ा,हाडोता,
-टांकरडा,डहरटांकरड़ा,देवपुरा,जोधपुरा, भोपावास, हाथनोदा, नयाबास, आडागेला, ढाणी गोगोरियान गांव शामिल हैं
-जयपुर ग्रामीण की जालसू तहसील के सुदर्शनपुरा,दादर बावड़ी, चक जैतपुरा, नारदपुरा, सिरसली,
-नाडा,हरवंशपुरा ऊर्फ रामगट्टा गांव शामिल हैं
-जोबनेर नगर पालिका के नगरीय क्षेत्र के जोबनेर, माच्छरखानी, डेहरा, ढाणीनागान,अगरपुरा, भोजपुरा कलां
-बबेरवालों की ढाणी, सुण्डा की ढाणी, चक जोबनेर,बंशीपुरा, प्रतापपुरा, चिरनोटिया, बाढ़मथुरादरा,
-डाकणियावास और जोरपुरा जोबनेर गांव शामिल हैं
-जयपुर ग्रामीण जिले की जोबनेर तहसील के आसलपुर,भासिंहपुरा, ढाणी बोराज, बस्सीनागा, कूच्यावास, जोशीवास
-खेजड़ावास, भीखावास, कालख, बामणियावास, बागड़ो का बास, रूपसिह का बास, रामसिंहपुरा,सांखलों का बास,
-सरदारपुरा ऊर्फ ढाकावाला, रामपुरा, कंवरपुरा, चंदपुरा, बोबास, बुद्धजी का बास, चक बुद्धजी का बास,
-ढाणीचंदपुरा, बस्सी झाझडा, गुढाकुमावतान, खेडी अलुफा, आईदान का बास, गोकुलपुरा, गणेशपुरा
-हरिपुरा,देवपुरा और मेदपुरा गांव शामिल हैं
आपको बताते हैं कि जयपुर ग्रामीण जिले की फुलेरा, माधोराजपुरा, चाकसू ,बस्सी, जमवारामगढ़ और आंधी तहसील के कौनसे गांव जेडीए रीजन में शामिल किया जाना प्रस्तावित है.
-जयपुर ग्रामीण जिले की फुलेरा तहसील के गुमानपुरा, जगमालपुरा और सायपुरा गांव शामिल हैं
-जयपुर ग्रामीण जिले की माधोराजपुरा तहसील के रायपुरा, खेजडा का वास, गोपालनगर, हरसूलिया, गुलाबपुरा,
-रामपुरा उर्फ चोखावाला, जाबड़, हरिरामपुरा, हीरापुरा, किशनपुरा, कारबा, निहालपुरा उर्फ मियां का बाढ़,
-जयचंद का बास, मोहनपुरा पृथ्वीसिंह, थला, मस्ता उर्फ मुस्तफाबाद, फतेहरामपुरा, डाबिच गुजरान,
-काग्या उर्फ बाढ़किशनपुरा, झाडला, कांटोली, खिजूरिया, बीरमपुरा, मंडालिया जोगा, पीपला, देवमण्ड और डाबिच मालियान गांव शामिल है
-चाकसू नगर पालिका के नगरीय क्षेत्र के चाकसू पूर्व, चाकसू पश्चिम, बिहारीपुरा, मानपुर डूंगरी, गढ़ीरामनगर, शील की डूंगरी,
-श्रीजीवनपुरा, गोपीनाथपुरा उर्फ कुतकपुरा, दादनपुरा डूंगरी, बीड़संतोषपुरा, बाढ़ महावतान, भगवानपुरा,
-बीड़ पिनारपुरा उर्फ बिहारीपुरा, तिगरिया, नैनवां की ढाणी, मोहम्मदपुरा, गिरधारीलालपुरा, भूरटिया कलां
-रामपुरा बुजुर्ग, बिरदापुरा,दयापुरा और जयसिंहपुरा गांव शामिल हैं
-जयपुर ग्रामीण जिले की चाकसू तहसील के मीरापुरा,रसूलपुरा,बाढ़बागपुरा,कल्याणपुरा,करेड़ा खुर्द,
-मुमारख्या, चकमुरारपुरा, लाखावास, खाजलपुरा, हुक्कण, रूपनिवासपुरा उर्फ थूणी,
-लक्ष्मीपुरा, मुरारपुरा, सदारामपुरा,दृगपालपुरा, आजमनगर, थली, सीरूज्या,हंसराजपुरा और रायपुरिया बुजुर्ग गांव शामिल हैं
-जयपुर ग्रामीण जिले की बस्सी तहसील के चकघाटी, कुंथाड़ाकलां, हरडी,घाटा, बैनाड़ा, सेवापुरा, खोघाटी,
-रामपुरा उर्फ भोन्यावाला, श्यामपुरा, चैनपुरा, चकश्यामपुरा, बाडचारणान, झर, दूधली, सुजानपुरा, रामपुरावास दूधली,
-चोरवाडा, चारणदास,टोडाभाटा, दामोदरपुरा, ढ़ीढोल, श्यामपुरा उर्फ देडपुरा, नया गांव, चकदेडपुरा, भांखरी,किशनपुरा,
-मनोहरपुरा,राजपुरा,देवापुरा,भाजुपुरा, चकभाजुपुरा, बडभाजुपुरा, त्रिलोकुपरा,अखैपुरा, बराला, हनुमानपुरा,
-खिजूरिया ब्राह्माणन, रूपपुरा, गंगारामपुरा, बसेडी, खिजूरियाजाटान, विशनसिंहपुरा, महाराजपुरा, पिपल्याबाई और केशवपुरा गांव शामिल हैं
-जयपुर ग्रामीण जिले की जमवारामगढ़ तहसील के पापड़, झील, कानडियावाला, आरवाडी, ड्योडा डूंगर, भावपुरा, मानोता, कोल्याणा,
-चुगलपुरा, वादियावाला, नरपतियावास गांव शामिल हैं
-जयपुर ग्रामीण जिले की आंधी तहसील के छावण्डिया, दीपपुरा, मौजमाबाद तहसील के कडवो का बास,मोखमपुरा,अनंतपुरा,
-पालुं कलां, अखैपुरा, चक महेशपुरा,चांदरमूल, पालुं खुर्द, गिदानी, केरिया, केसरीसिंहपुरा, सावरदा, झरना, कोटजेवर, बासड़ा,
-जेवल्यान का बास, बिचून, नयाबास, बोराज, सूरपूरा, देवला, बागेत, चंद्रभानपुरा, सारठों का बास गांव शामिल हैं.
जेडीए रीजन में एक और जिला दूदू जिले का भी बड़ा हिस्सा शामिल किए जाने का प्रस्ताव है. आपको बताते हैं कि दूदू जिले की कौनसी तहसील के कौनसे गांव जेडीए रीजन में शामिल किया जाना प्रस्तावित है.
-दूदू जिले की दूदू तहसील के दूदू, भोजपुर, नोल्या, मालेडा, बिजोंलाव गांव,
-फागी तहसील के फागी उत्तर, फागी दक्षिण,
-फागी पश्चिम, देवनगर, लदाना, कुच्यावास, भोजपुरा, दतूली, भीमपुरा, मदनपुरा और रामपुरा रेलवे गांव शामिल हैं