3 अगस्त के बाद आठ RPS बन जाएंगे IPS, 9 पदों के लिए होगा प्रमोशन के जरिए चयन; प्रमोशन के लिए संभावित दावेदारों के ये हैं नाम

3 अगस्त के बाद आठ RPS बन जाएंगे IPS, 9 पदों के लिए होगा प्रमोशन के जरिए चयन; प्रमोशन के लिए संभावित दावेदारों के ये हैं नाम

जयपुर: 3 अगस्त के बाद आठ आरपीएस, आईपीएस बन जाएंगे. दिल्ली में UPSC में इसके लिए तीन अगस्त को बोर्ड बैठक होगी जिसमें प्रमोशन के जरिए चयन के नौ रिक्त पदों के लिए संभावित दावेदारों के नामों पर विचार किया जाएगा.

इस बार RPS से IPS में प्रमोशन के जरिए चयन के लिए नौ रिक्त पद हैं जिसके लिए दिल्ली में UPSC में तीन अगस्त को बोर्ड बैठक होगी. प्रमोशन के लिए संभावित दावेदारों के नाम ये हैं-

- 9 पदों के लिए होगा प्रमोशन के जरिए चयन
- इनमें सत्यपाल मिढ्ढा के लिए 1 बार फिर बंद रहेगा लिफाफा
- जबकि अन्य 8 पदों में  कृष्णचंद यादव, लक्ष्मण दास
- राजेश कुमार यादव, हनुमान प्रसाद मीणा
- राजेश कुमार कांवट, नरेन्द्र सिंह मीणा और राजेन्द्र कुमार मीणा हैं संभावित प्रमुख दावेदार
- वहीं आरपीएस रमेश मौर्य के प्रकरण में अटका पेंच सुलझने से उनका नाम भी शामिल.
- कुल नौ रिक्त पदों के विरुद्ध तिगुने 27 नाम भेजे गए थे UPSC

   

3 अगस्त को बोर्ड बैठक में सीएस उषा शर्मा प्रमुख सचिव आनंद कुमार और डीजीपी उमेश मिश्रा शामिल होंगे.