एक देश एक चुनाव बिल, राजस्थान का जुड़ा नाम, अर्जुन राम मेघवाल ने बिल किया पेश

जयपुरः एक देश-एक चुनाव बिल के साथ राजस्थान का नाम भी जुड़ गया है. कारण है बीकानेर सांसद और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की ओर से संसद में बिल पेश किया जाना है. लेकिन मेघवाल के लिए ये पहली उपलब्धि नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद होने के नाते पार्टी ने इस दलित नेता को देश का कानून मंत्री बनाया और संसदीय ही नहीं बल्कि कई अहम सियासी जिम्मेदारियां भी सौंपी. 20दिसंबर को अर्जुन राम मेघवाल का जन्मदिन भी है. 

IAS अफसर का सफर तय करने के बाद सियासत के उच्च मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं है. वो भी उस पद पर बैठना जो जिस पद पर एक जमाने में संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर बैठे थे. आज देश के लॉ एंड जस्टिस मंत्री के तौर पर अर्जुन राम मेघवाल की ख्याति है. अब उन्हें संसद में बहु प्रतीक्षित और बीजेपी का ड्रीम कहे जाने वाले एक देश एक चुनाव विधेयक के लिए भी याद किया जाएगा. संविधान 129वां संशोधन विधेयक, 2023 और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधनविधेयक, 2024 लोकसभा में पेश करने समेत
 उनके नाम कई उपलब्धियां है. 

मेघवाल संसद के सर्वश्रेष्ठ सांसद रह चुके
पीएम मोदी की टीम के प्रमुख सदस्यों में गिनती
इसलिए मोदी ने एक दलित नेता को कानून मंत्री बनाया
इतना ही नहीं संसदीय कार्य को संभालने की जिम्मेदारी पिछले कई वर्षों से निभा रहे
संसद में कई अहम बिल उनके हाथों पेश हुए
ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023
संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2023 
केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक हुए
2009 से 2014 तक विपक्ष में रहते हुए लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछे
सबसे ज्यादा प्राईवेट बिल पेश किए
सबसे ज्यादा उपस्थिति, सबसे ज्यादा डिबेट में भाग लिया
सर्वाधिक सक्रिय सांसद रहे
2017 में वित्त और कॉपोरेट मामलों के राज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दी
GST बिल को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई थी
2017 में जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री के रूप में राष्ट्र सेवा का कार्य किया
संसद में विशेषकर लोकसभा में फ्लोर मैनेजमेंट का जिम्मा भी मेघवाल कई वर्षो से संभाल रहे
एक देश एक चुनाव बिल की तैयारियों में भी अर्जुन राम मेघवाल लंबे समय से जुटे थे
समिति अध्यक्ष रामनाथ कोविंद से भी विचार विमर्श किया था
सदन के नेता पीएम मोदी के निर्देशों की पालना ही लक्ष्य

राजस्थान के लिए गौरवः
संसदीय कार्य मंत्रालय में PHD होल्डर माने जाने अर्जुन राम मेघवाल ने राजनीतिक मोर्चे पर भी उपलब्धियां अर्जित की. चुनावी राज्य में दलित बहुल क्षेत्रों में बीजेपी की मजबूती के लिए उन्हें भेजा जाता रहा है. इतनी उपलब्धियों के बावजूद लो प्रोफाइल हो कर सियासत करना उन्हें भाता है. बीकानेर के सामान्य दलित परिवार से निकलकर कानून बनाने वाले मंत्रालय का जिम्मा संभालना राजस्थान के लिए भी गौरव है.